अपराध
गुजरात: छात्रों के सामने अश्लील डांस करती थी टीचर, दिखाती थी पोर्न
गुजरात के स्कूल से एक ऐसी टीचर को गिरफ्तार किया गया है, जो कमरा बंद करके बच्चों के सामने अश्लील डांस करती थी। टीचर पर ये भी आरोप है कि वो बच्चों को फोन में मौजद अश्लिल वीडियो भी दिखाया करती थी। इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने के बाद वो बच्चों को धमकी दिया करती थी कि अगर मुंह खोला तो अच्छा नहीं होगा।
मीडिया की खबरों के मुताबिक वो बच्चों के सामने बिना कपड़ों के डांस किया करती थी। अश्लील क्लिप दिखाने के साथ-साथ वो बच्चों के गंदी बातें भी किया करती थी। लेकिन उसका ये काला सच ज्यादा दिन तक छुप नहीं पाया। एक बच्चे ने अपने माता-पिता को इस बारे में पूरी जानकारी दे डाली।
काला धन रखने वाले हो जाये सावधान, 31 मार्च के बाद देना पड़ेगा भारी जुर्माना
ये सब पता चलने के बाद अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। ये घटना पोरबंदर के शारदा विद्या मंदिर स्कूल की है। अभिभावकों ने इस बारे में जिला शिक्षा विभाग को जानकारी दे दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्चों से पूछा तो उन्होंने पूरा सच बयां कर दिया। आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने फोन की जांच की जा रही है। अभिभावकों में बच्चों के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत को लेकर खासा गुस्सा है।