ज्ञान भंडार
गुजरात में कांग्रेस की महिला पार्षद के घर में लगाई आग
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- गुजरात: राजकोट। गुजरात में जूनागढ महानगरपालिका के वार्ड नंबर 20 की कांग्रेस पार्षद गीताबेन सोलंकी के घर में कल देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने आज बताया कि घर में कोई नहीं था। इसका ताला तोड कर घर में घुसे तीन चार लोगों ने घर में आग लगा दी। इससे कई सामान जल कर खाक हो गए।
पुलिस इसके पीछे किसी पुरानी रंजिश को कारण मान रही है। बताया जाता है कि गीताबेन के पति राजू सोलंकी पर भी पिछले दिनों कुछ लोगों ने हमला किया था। मामला दर्ज कर अपराधियों के धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।