टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
गुड़गांव में 50 दुकानें आग में खाक

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
गुड़गांव। गुड़गांव के सिकंदराबाद इलाके के फर्नीचर बाजार में शनिवार को लगभग 50 दुकानें आग में जलकर खाक हो गईं।
इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि आग शनिवार देर रात करीब दो बजे लगी और इसे बुझाने में दमकल की 10 गाड़ियों को करीब पांच घंटे का समय लगा।” अधिकारी ने बताया कि आग का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट हो सकता है।