फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद पंजाब में अलर्ट

punjab_2चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस से करीब तीन सप्ताह पूर्व गुरदासपुर जिले में आज तड़के हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब में सुरक्षा बलों से ‘‘अधिकतम चौकसी’’ बरतने को कहा गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद राज्यभर में ‘‘अधिकतम अलर्ट’’ घोषित कर दिया गया है और पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के साथ लगी इसकी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में महत्वपूर्ण संस्थानों और अहम सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ‘नाके’ स्थापित किए हैं और वाहनों की अच्छी तरह जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात बी.एस.एफ. को इस घटना के बाद अधिकतम सचेत रहने को कहा गया है। इस बीच पड़ोसी राज्य हरियाणा और दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button