राजनीतिराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने रचा इतिहास, घाटी में पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान के बीच निकाय चुऩाव में भाजपा नया इतिहास रचती नजर आ रही है। पहले चरण में शामिल कश्मीर के 11 नगर निकायों और श्रीनगर नगर निगम के तीन वार्डों के लिए आठ अक्टूबर को मतदान से पहले ही उसके पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

अलबत्ता, अधिकारिक एलान बाकी है। किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यह पहला मौका है जब जम्मू- कश्मीर में निकाय चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी किसी जगह जीते हों और वह भी निर्विरोध। इस बीच, अनंतनाग नगर परिषद के चुनाव के लिए 36 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कराए हैं। अनंतनाग में दूसरे चरण के तहत 10 अक्टूबर को मतदान होना है। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, भाजपा के निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पांच में से तीन उम्मीदवार दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद का मजबूत किला कहलाने वाले कुलगाम और देवसर नगर निकाय से हैं। दो अन्य जिला अनंतनाग के अंतर्गत आने वाले अच्छाबल नगर समिति से। कुलगाम, देवसर और जिला अनंतनाग के अंतर्गत अच्छाबल नगर समिति के लिए मतदान आठ अक्टूबर होना है। तीनों निकायों के लिए नामांकन जमा कराने की समय सीमा मंगलवार 25 अक्टूबर को समाप्त हुई थी और आज नामांकन पत्रों की छंटनी थी। तीनों नगर निकायों में कुल 29 वार्ड हैं। अच्छाबल और देवसर आठ-आठ वार्डों पर आधारित हैं। कुलगाम में 13 वार्ड हैं। देवसर के एक वार्ड में सतीश कुमार जुत्शी, अच्छाबल नगर निकाया के दो वार्डों में उमला बाली और ऋषभ बाली, कुलगाम के दो वार्डों में ज्योति गोसानी और बबलू गोसानी के खिलाफ कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं है। दूसरे चरण के चुनावों में शामिल अनंतनाग नगर परिषद के 25 वार्डों के लिए 36 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा कराए हैं। इनमें भाजपा के 11, कांग्रेस के 21 और चार निर्दलीय हैं। दूसरे चरण के तहत 10 अक्‍टूबर को मतदान होना है। अनंतनाग नगर परिषद के चुनावों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव हिलाल अहमद शाह और भाजपा के जिला प्रमुख रफीक वानी भी बतौर उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। दोनों ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें आतंकियों व अलगाववादियों का कोई डर नहीं है। वह रियासत के अवाम के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। अवाम पूरा साथ देगा। अनंतनाग में नामांकन जमा कराने की समय सीमा गुरूवार की दोपहर बाद तक है। अनंतनाग नगर परिषद में 47923 मतदाता हैं।

Related Articles

Back to top button