देहरादून के प्रेमनगर में 2016 साल में हुए चर्चित गुरुमीत कौर हत्याकांड में आरोपी आशीष दोषी करार हुआ है। इस मामले में एडीजी चतुर्थ कोर्ट में आज 18 गवाह पेश किए गए।
इसके बाद दोषी को कोर्ट ने आजीवन कारावास और 75000 रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई। बता दें कि आशीष हत्या करने के बाद भाग गया था और उसके बाद आत्महत्या का प्रयास किया था।