टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

CM योगी का ऐलान, 75 जिलों में हर समय दौड़ेंगी 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

लखनऊ। ‘समाजवादी ‘एंबुलेंस सेवा अब यूपी सरकार के नाम से क्रिटिकल मरीजों के लिए नई एंबुलेंस सेवा के रूप में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर दौड़ेगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने 5 कालिदास मार्ग पर एएलएस यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा को शाम करीब 4 बजे हरी झंडी दिखाई.।

जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन लाया नया ऑफर, FREE मिलेगा हाई स्पीड नेटCM योगी का ऐलान, 75 जिलों में हर समय दौड़ेंगी 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा का नाम दिया

योगी के इस फार्मूले से देश में सबसे ताकतवर हो जाएंगे यूपी के युवा…

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को दो-दो एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि इस एंबुलेंस में ICU जैसी सुविधाएं होंगी ताकि दूर-दराज के मरीजों को सही तरीके अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही सीएम योगी ने बताया कि इस काम के लिए रकम केंद्र सरकार देगी, इसे सुचारू रूप से लागू करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि ये योजना चाहती तो पिछली सरकार ही लागू कर सकती थी, लेकिन इच्छाशक्ति में कमी की वजह से संभव नहीं हो सका।

कारों पर महा डिस्काउंट, 4 लाख तक की छूट

75 जिलों में दौड़ेगी एंबुलेंस

पहले चरण में 150 एंबुलेंस को प्रदेश के 75 जिलों में दौड़ाया जाएगा। खास बात यह है कि यह एंबुलेंस आधुनिक उपकरणों से लैस होगी और क्रिटिकल केयर के लिए अपने आप में एक चलता-फिरता आइसीयू होगी।

अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्‍ट था

अभी-अभी : देश विरोधियों पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा…!

अखिलेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट रही समाजवादी एंबुलेंस 102 और 108 योजना से चुनाव आयोग ने ही चुनाव के दौरान ‘समाजवादी’ शब्द हटवा दिया था। समाजवादी पार्टी की सरकार में 108 और 102 एंबुलेंस चलाई गई थी, ताकि आम आदमी को समय पर चिकित्सा सेवा मिल सके और कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में दम न तोड़े। आइए आपको अब योगी सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली नई की विशेषता बताते हैं।

क्या है एएलएस सेवा?

हर जिले को दो-दो एंबुलेंस दी जाएंगी।

यह निशुल्क सेवा केवल क्रिटिकल पेशेंट्स को मिलेगी।

हर मुख्यालय में उपलब्ध होगी या एंबुलेंस एक हस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने का काम करेगी।

इसके उपयोग के लिए सीएमओ डायरेक्टर या डॉक्टर से लेनी होगी परमिशन।

इससे क्रिटिकल केयर के पेशेंट हार्ट की प्रॉब्लम वाले गंभीर मरीज डिलीवरी के सीरियस पेशंट, नवजात शिशु, या फिर किसी भी अति गंभीर मरीज को को लाभ मिलेगा।

एएलएस एम्बुलेंस में इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस के अंदर एक वेंटिलेटर लगाया गया है।

वैन के अंदर एक आटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस लगाई गई है।

इसमें एक मल्टी पैरा मॉनिटर डिवाइस लगाई गई है।

इमरजेंसी में पेशेंट्स को दी जाने वाली सभी जरूरी मेडिसिन्स अवेलेबल रहेंगी।

Related Articles

Back to top button