ज्ञान भंडार
गूगल की जानकारी जल्द ही आएगा ” O” बीटा वर्जन !
गूगल के द्वारा आई/ओ 2017 के डेवलेपर कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले कहा है कि एंड्राइड ओ बीटा लांच होगा. इसके साथ ही गूगल ने एंड्राइड नूगा बीटा के ख़त्म होने का एलान किया है.
इसी के साथ एंड्राइड के नए वर्जन को कंपनी ने अपनी वेबसाइट एंड्राइड ओ बीटा प्रोग्राम की शुरू होने से लेकर जानकारी अपडेट की है. कंपनी ने डेवलेपर को अपने डिवाइस पर एंड्राइड नूगा की फुल ओटीए इमेज डाउनलोड करने के निर्देश दिए है.
ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में हर शनिवार लगेगी मस्ती की पाठशाला
एंड्राइड के नूगा बीटा का अंत, सुनने में ऐसा आ रहा है कि जिसकी पुष्टि गूगल ने वेबसाइट पर कहा “एंड्राइड के बीटा प्रोग्राम में रूचि दिखने के लिए धन्यवाद किया इसके साथ एंड्राइड नूगा बीटा को खत्म कर दिया. जिन भी डिवाइस में नूगा बीटा अपडेट जारी करने के बारे में साइट पर प्रोग्राम शुरू कर दिया जायेगा.