अन्तर्राष्ट्रीय

गूगल के अधिकारी ने हवा में गोताखोरी का बनाया विश्व रिकॉर्ड

google officerमैक्सिको। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के एक अधिकारी ने अपने नायाब शौक की खातिर पृथ्वी के समतापमंडल (स्ट्रैटोस्फेअर) तक जा पहुंचे और वहां से एक लाख 35000 फुट की ऊंचाई से हवाई गोताखोरी करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया। गूगल के वाइस प्रेजिडेंट एलन यूस्टेस हवा में 822 मील प्रति घंटे यानी कि ध्वनि की रफ्तार से भी ज्यादा तेज गति से गोताखोरी करते हुए पृथ्वी पर वापस लौटे। यूं कह लें कि यह यूस्टेस की सुपरसोनिक हवाई गोताखोरी थी। इस सुपरसोनिक उड़ान के दौरान हवा के साथ उनके शरीर के घर्षण की आवाज नीचे नियंत्रण कक्ष तक साफ सुनी गयी यूस्टेस के इस नायाब हवाई करतब को स्ट्रैटोसफेअरिक एक्सप्लोरर (स्ट्रैटएकस) और पैरागन स्पेस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन नाम की दो कंपनियों ने प्रोयोजित किया था। यूस्टेस ने 24 अक्टूबर के तड़के वैज्ञानिक तकनीक से निर्मित और हीलियम गैस से भरे एक विशालकाय बैलून के जरिए वायुमंडल की दूसरी सबसे ऊंची परत समतापमंडल के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान उन्होंने एक विशेष किस्म का सूट पहन रखा था जो कि अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा पहने जाने वाले सूट से काफी मिलता जुलता था। इस सूट का वजन 181 किलोग्राम था। सूट के साथ ही यूस्टेस की पीठ पर एक पैराशूट भी बांधा गया था ताकि वह धरती पर सकुशल वापस लौट सकें। पैरागान स्पेस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ग्रांट एंडरसन के मुताबिक यूस्टेस को बैलून के जरिए सपतापमंडल तक पहुंचने में दो घंटे नौ मिनट लगे। यहां पहुंचने के साथ ही उन्होंने खुद को बैलून से अलग कर लिया और करीब 5 मिनट तक वहां हवा में गोताखोरी करते रहे। इसके बाद उन्होनें वापस धरती का रुख किया और इस दौरान पैराशूट की मदद से करीब 14 मिनट तक हवा में तैरते हुए धरती पर लौटे। वापसी यात्रा के दौरान यूस्टेस अपनी उड़ान शुरू करने वाले स्थल रोजवेल से कोई 113 किलोमीटर दूर सकुशल उतर गए। एंडर्सन के अनुसार पूरी हवाई गोताखोरी के दौरान यूस्टेस को किसी तरह की कोई पेरशानी नहीं हुयी और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य और सकुशल वापस लौटे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button