ज्ञान भंडार

गूगल को जासूसी करने से ऐसे रोकें!

114563-chrome-700एजेंसी/ नई दिल्ली : क्या आपको पता है कि गूगल क्रोम, क्रोम पर चलने वाले कंप्यूटर्स पर होने वाली बातचीत को गुपचुप तरीके से सुनता है और इस बातचीत का ऑडियो डाटा गूगल को भेज देता है? 

गूगल का दावा है कि कंपनी को इस रिकॉर्ड़िंग्स से अपने लैंग्वेज रिकगनिशन टूल्स और सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। 

लेकिन घबड़ाने की जरूरत नहीं है, यदि आप चाहते हैं कि गूगल क्रोम आपकी बातों को न सुने और उसे किसी तक न पहुंचाए तो इसका एक उपाय है। इसके लिए आपको अपनी हिस्ट्री क्लियर रखनी होगी और वॉयस सर्च से बचना होगा। 

अपने वॉयस सर्च को मैनेज करने के लिए आपको एक्टिविटी कंट्रोल पेज पर जाना होगा। यहां आपको अपने गूगल अकाउंट में साइन करने के लिए कहा जा सकता है। यहां टर्न द स्विच को ऑफ करें। वॉयस एवं ऑडियो एक्टिविटी बटन के ऑफ हो जाने पर वॉयस सर्च अनानिमस आइडेंटीफार्यस का इस्तेमाल करते हुए स्टोर हो जाएगी। ऐसा करने पर सूचनाएं गूगल अकाउंट में सेव नहीं होंगी।  

Related Articles

Back to top button