दिल्लीराष्ट्रीय

गूगल को पीछे छोड़ एपल बना दुनिया का टॉप ब्रांड

नई दिल्ली। गूगल को पीछे छोड़कर एपल दुनिया का टॉप ब्रांड बन गया। ग्लोबल ब्रांड कंसल्टेंसी इंटरब्रांड ने गुरुवार को ‘बेस्ट-100 ग्लोबल ब्रांड 2018 लिस्ट जारी की। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल दुनिया का टॉप ब्रांड बन गया और गूगल पिछड़ गया है। दूसरी ओर डेटा चोरी के विवाद की वजह से फेसबुक को नुकसान उठाना पड़ा है और वह 8वें से फिसलकर 9वें नंबर पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन दुनिया का तीसरा टॉप ब्रांड बन गया। इस स्थान पर पहुंचने के लिए अमेजन ने 56 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। बीते साल अमेजन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर था। इंटरब्रांड के ग्लोबल चीफ इग्जेक्यूटिव चार्ल्स ट्रेवैल के मुताबिक, सभी ब्रांड्स ने अपने ग्राहकों की नब्ज को समझते हुए तरक्की की है। उन्होंने बताया कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला टॉप-100 ब्रांड से बाहर हो गई है, जो 2017 की लिस्ट में शामिल थी। रिपोर्ट में रैंकिंग को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, एपल की ब्रांड वैल्यू इस साल 16 प्रतिशत बढ़ी है। यह 184 अरब डॉलर यानि 13.57 लाख करोड़ रुपए से 214.5 अरब डॉलर यानि 15.79 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। एपल अमेरिकी की पहली ऐसी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप एक लाख करोड़ डॉलर है। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद गूगल की वैल्यू 10 प्रतिशत के इजाफे के साथ 155.5 अरब डॉलर (11.23 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। 2017 में कंपनी की ब्रांड वैल्यू (10.4 लाख करोड़ रुपए) आंकी गई थी। अमेजन 100.8 अरब डॉलर यानि 7.37 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है। पिछले साल इसकी ब्रांड वैल्यू 64.7 अरब डॉलर यानि 4.77 लाख करोड़ रुपए थी। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 2017 में 79.9 अरब डॉलर (5.89 लाख करोड़ रुपए) थी। यह बढ़कर 92.7 अरब डॉलर (6.84 लाख करोड़ रुपए) आंकी गई है। 66.3 अरब डॉलर (4.89 लाख करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ कोका कोला पांचवें नंबर पर और सैमसंग 59.8 अरब डॉलर (4.41 लाख करोड़ रुपए) के साथ छठे पायदान पर है। वहीं डेटा लीक मामले से विवादों में घिरी फेसबुक की ब्रांड वैल्यू 6 प्रतिशत घटी है और इसे टॉप ब्रांड की सूची में 9वें नंबर पर रखा गया है। 2017 में फेसबुक की ब्रांड वैल्यू 48.1 अरब डॉलर (3.54 लाख करोड़ रुपए) थी, जो अब 45.1 अरब डॉलर (3.32 लाख करोड़ रुपए) रह गई।

Related Articles

Back to top button