दिल्ली

साक्षी हत्याकांड : पुलिस ने निकाली साहिल खान की हेकड़ी, बरामद हुआ मर्डर में इस्तेमाल ‘खूनी चाकू’

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के शाहबाद डेरी इलाके हुए साक्षी हत्या मामले (Sakshi Murder Case) में नाबालिग लड़की की हत्या में इस्तेमाल चाकू को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक साक्षी के करीब 10 से ज्यादा दोस्तों के बयान भी दर्ज किए हैं। दरअसल मामले में मुख्य आरोपी साहिल ने वारदात के बाद प्रयोग हुए चाकू को अंधेरे में फेंक दिया था और दिल्ली से ही भाग गया था। लेकिन अब पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार (चाकू) को बखूबी बरामद कर लिया है।

मामले में पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल ने वारदात के बाद अंधेरे में इस खून से सने चाकू को फेंक दिया था। ताकि पुलिस को पता न चल सके। वहीं पहले दो दिन पुलिस रिमांड में आरोपी गुमराह करता रहा, लेकिन जब तीन दिन की और उसे रिमांड पे लिया तो पुलिस को साहिल ने चाकू की सही-सहीं लोकेशन बताई। साहिल घटना को अंजाम देने के बाद बुलंदशहर अपने एक रिश्तेदार के पास भाग गया था। हालांकि, पुलिस ने साहिल को तुरंत अरेस्ट कर लिया था।

हालांकि चाकू तो मिल गया है लेकिन अभी तक साहिल का फोन बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने यह भी कहा कि, आरोपी घटना के बारे में अपने बयान लगातार बदल रहा है जिसे सत्यापित करने की भी बहुत जरूरत है। वहीं पुलिस ने मृतका के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से अलग से भी पूछताछ की गई। उनके बयानों का मिलान किया गया है।

जानकारी दें कि, दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वहीं आरोपी की पहचान 20 वर्षीय साहिल के रूप में हुई थी। वहीं साक्षी पर साहिल ने चाकू से कई वार (20 से अधिक) किए थे। वह चिखती-चिल्लाती रही, लेकिन हैवान साहिल वार पर वार करता रहा। वहीं इन सबके बीच, वहां से गुजर रहे लोग मदद के लिए नहीं आए थे। इस घटना का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद से लोग अब साहिल को सख्त से सख्त सजा देने की पुरजोर मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button