ज्ञान भंडार
गूगल ने भारत के चार गैर-सरकारी संगठनों को दिया 84 लाख डॉलर का अनुदान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/chrome.jpg)
नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल की लोक कल्याणकारी इकाई गूगल डॉट ओआरजी ने भारत के चार गैर-सरकारी संगठनों के लिए 84 लाख डॉलर के अनुदान की पेशकश की है। यह संगठन भारत के तकनीकी आधारित प्रशिक्षण समाधान उपलब्ध कराएंगे।
टी-20 मैच खेलने से पहले ही इस प्लेयर का लगा झटका
JIO यूजर्स को बड़ा झटका, खत्म हुआ TRAI-FREE OFFER, अंबानी ने निकाला नया तरीका
अनुदान पाने वालों में 5,00,000 डॉलर लर्निंग इक्वालिटी, 12 लाख डॉलर मिलियन स्पाक्र्स फाउंडेशन, 36 लाख डॉलर प्रथम बुक्स स्टोरीवीवर और 31 लाख डॉलर प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन को दिए गए हैं। गूगल की ओर से उन्हें यह अनुदान दो साल के लिए मिलेगा जिससे उन्हें अपने काम का विस्तार करना होगा। गूगल के दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इस राशि का इस्तेमाल पहलों के मौजूदा स्तर को ऊपर उठाने में किया जाएगा ताकि और ज्यादा बच्चों तक पहुंच बनायी जा सके।