गूगल बताओ कैसे करे ब्लैक मनी को वाइट मनी
नई दिल्ली :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को अचानक लिए गए 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद से सभी तरफ तहलका मचा हुआ है | आम लोगो में तो ख़ुशी का माहौल है और खास लोग जिनके पास कालाधन है उनके पसीने छूटते जा रहे है | देश भर से अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है कही नोट जलाये जा रहे है तो कही पर नोट बाटे जा रहे है | इसी समय गूगल का भी सहारा लिया जा रहा है की गूगल बताओ क्या किया जाये ब्लैक मनी का |
भारत में गूगल पर अभी सबसे ज्यादा सर्च में ‘हाउ टू कनवर्ट ब्लैक मनी इनटू व्हाइट मनी’ (काले धन को सफेद धन में कैसे बदलें) शामिल है। साथ ही आप गूगल ट्रेंड को देखे तो ‘हाउ टू कनवर्ट ब्लैक मनी’ (काले धन को सफेद कैसे करें) को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया। हरियाणा इस लिस्ट में टॉप पर है और इससे थोड़ा पीछे गुजरात है। इसके बाद इसी सवाल के लिए सबसे ज्यादा सर्च इसके बाद पंजाब में किया गया है। पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं और इसके बाद राजधानी दिल्ली का नंबर आता है। चुनाव के समय वोटरों को लुभाने के लिए नगदी अधिकतर देखी जाती है।