फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

गृहनगर में मुख्यमंत्री रघुवर दास का भव्य स्वागत

Raghubar-Das wellcomeजमशेदपुर । मुख्यमंत्री बनने के बाद रघुवर दास शुक्रवार को पहली बार शहर पहुंचे। इस दौरान सोनारी एयरपोर्ट से लेकर एग्रिको स्थित आवास तक उनका भव्य स्वागत किया गया। जमशेदपुर पूर्वी से विधायक चुने गए रघुवर दास की एक झलक पाने के लिए शहरवासी आतुर रहे। सोनारी एयरपोर्ट पर भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश संथालिया भी मुख्यमंत्री का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके अलावा रास्ते में भी पलंग मार्के, साकची गोलचक्कर समेत कई जगहों पर सीएम का स्वागत किया गया। एग्रिको आवास पर मुख्यमंत्री का स्वागत उनकी पत्नी ने आरती उतारकर किया। इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी बड़ी बहन से मिले और उनका हालचाल जाना। शाम को मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की एक सभा को भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button