टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

गृहमंत्री अमित शाह ने रखा प्रस्ताव— ‘एक पहचान पत्र’ आधार, पासपोर्ट और वोटर आईडी सभी का करेगा काम

नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्‍ताव दिया है. इस पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी सभी एक पहचान पत्र में होने चाहिए. अमित शाह ने देश में एक सभी कार्यों के लिए एक कार्ड की वकालत की. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, 2021 में होने वाली जनगणना मोबाइल एप के जरिए की जाएगी.

गृहमंत्री ने कहा, एक ऐसा सिस्‍टम भी होना चाहिए, जिससे अगर किसी शख्‍स की मौत हो जाती है तो ऑटोमेटिक उसकी जानकारी पॉपुलेशन डेटा में अपडेट हो जाए. गृहमंत्री ने कहा, हम एक ऐसा कार्ड चाहते हैं जो सभी की जरूरतें जैसे, आधार, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी की जरूरत को पूरा करे. गौरतलब है कि देश में अभी आधार की अनिवार्यता पर ही बहस चल रही है. ऐसे में गृहमंत्री ने एक पहचान पत्र का प्रस्‍ताव रखा है.

Related Articles

Back to top button