कुछ हफ्तों पहले ही ऑस्ट्रेलिया से मात खाने वाली कैरीबियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने स्टीव स्मिथ और साथी खिलाड़ियों पर लगे बैन को लेकर बेहद भावुक संदेश दिया है।
गेल ने स्टीव स्मिथ के लिए कहा, ‘एक साल का वक्त बहुत ज्यादा नहीं है।देखना तुम बहुत जल्द मैदान पर वापसी करोगी। बस अपने हौसले को टूटने मत देना।’
इतना ही नहीं कैरीबियाई खिलाड़ी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘आप तीनों को चिंता करने की जरूरत नहीं, जमैका में मेरे घर के दरवाजे हमेशा तुम्हारे लिए खुले हैं।’ गेल ने कहा, ‘इस मामले में मेरा ज्यादा बोलना ठीक नहीं है। लेकिन एक बात साफ है, जो सजा इन खिलाड़ियों को मिली, वो बहुत ज्यादा है।’
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के तीनों खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, ‘अपनी गलती से आप सभी सबक लेना और जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करना।’
बता दें कि गेल से पहले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने भी इन तीनों खिलाड़ियों के प्रति अपना दर्द बयां किया था। बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का पत्ता आईपीएल से भी कट गया है।
दोनों खिलाड़ी आईपीएल में क्रमश: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। स्टीव स्मिथ की जगह अब अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है और डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद की कमान सौंपी गई है।