राज्य
गैंगस्टर की बेटी पहली बार आई सामने, पुलिस के नोटिस पर ये दिया जवाब

गैंगस्टर आनन्दपाल के एनकाउंटर के बाद पहली बार उसकी छोटी बेटी योगिता तंवर मीडिया के सामने आई। उसने एनकाउंटर को फर्जी बताया और कहा कि उसके पिता को पुलिस ने राजनीति द्वेषता के चलते घेरकर मारा है।

काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने नोटिस को घर के बाहर चस्पा कर दिया। पुलिस के जाते ही ने नोटिस फाड़ डाला। तनाव को देखते हुए पुलिस ने रतनगढ़ में आनंदपाल के समर्थन में प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने कस्बे में धारा 144 लागू कर दी है।
नोटिस के अनुसार यदि 24 घंटे में आनन्दपाल का शव परिजनों ने नहीं लिया, तो पुलिस उसका अंतिम संस्कार कर देगी। गैंगस्टर आनंदपाल बीते शनिवार को चूरू के मालासर में एनकाउंटर के दौरान मारा गया था।बीकानेर और जैसलमेर में भी आया उबाल
इससे पहले दिल्ली में भी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन दिया जा चुका है। अजमेर भी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन क्षत्रिय समाज की ओर से दिया गया था। आनंदपाल के पैतृक गांव में भी बड़ी संख्या में बाहर से लोग पहुंच चुके है।
विशेषज्ञों की टीम ने मंगलवार को शव को देखा था और उसके बाद उन्होंने जल्द से जल्द इसका अंतिम संस्कार करने की बात कही। इसके बाद क्षेत्र के डीएसपी की ओर से उसका अंतिम संस्कार करने का जारी किया गया है।