ब्रेकिंगमध्य प्रदेशराज्य
दामाद ने ससुर और साली को मार डाला
दमोह/भोपाल : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक व्यक्ति ने अपने ससूर और साली की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार हटा थाना क्षेत्र के ग्राम सनकुईया में कल देर रात्रि पन्ना निवासी गुटिया अहिरवार (25) ने ससूर मुन्नी लाल अहिरवार और साली अनीता अहिरवार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इन दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना में उसकी पत्नी दोपदी अहिरवार गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी को लेने आया था, लेकिन मुन्नीलाल अपनी बेटी को प्रताड़ित किए जाने को लेकर वह दोपदी को भेजने के लिए विरोध कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल ही गुटिया अहिरवाल को गिरफ्तार कर लिया है।