गैस कंज्यूमर से हर माह 16.89 लाख की वसूली
ये दो केस शहर में गैंस एजेंसियों की मनमानी की पोल खोलने के लिए काफी हैं। यूं तो 19 रुपये कोई बड़ी रकम नहीं है पर जब यही राशि बड़ी संख्या में लोगों से वसूली जाती है तो यह रकम लाखों में पहुंच जाती है। बात की जाए तो देहरादून जिले में करीब 5.08 लाख गैस उपभोक्ता हैं। जिसमें से तकरीबन 65 प्रतिशत उपभोक्ताओं के पास डीबीसी कनेक्शन हैं।
बचे 35 प्रतिशत उपभोक्ता गोदाम से गैस लेते हैं, इनमें से भी करीब 50 फीसदी ऐसे हैं जिन्हें हर माह गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। गोदाम से सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को 19 रुपये छूट देने का प्रावधान है। पर गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को यह छूट नहीं देती है।
कैश एंड कैरी यदि उपभोक्ता गोदाम से सिलेंडर लेने जाता है तो उसे 19 रुपये की छूट देने का का प्रावधान है। हालांकि पहले उपभोक्ताओं को 18 रुपये देने का प्रावधान था, मगर तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान ऑयल और इंडियन ऑयल जैसे तेल कंपनियों ने गोदाम से सिलेंडर लेने पर एक रुपया और बढ़ा दिए हैं।
होम डिलीवरी की सुविधा लेने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिलता है। हालांकि ग्राहकों को भी इसके बारे में बहुत कम जानकारी है, जिसके चलते वे भी रिबेट का पैसा नहीं मांगते हैं। अब ग्राहकों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। वरना ऐसे ही गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को लूटती रहेंगी।