गोरखपुर। मंगलवार रात गोरखपुर में ट्रेन हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। बुधवार को सुबह होते ही राहत कार्य में भी तेजी आ गई है। अभी भी पलटी हुई बोगियां के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। क्रेन की सहायता से बोगियों को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, सुबह होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। गोरखपुर के नंदानगर इलाके में दो ट्रेनों लखनऊ-बरौनी और कृषक एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई थी। ट्रेन के टक्कर की वजह साइड कोलिजन बताई जा रही है। यह रेल हादसा गोरखपुर मेन रेल जंक्शन के आगे कैंट रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर आगे नंदानगर क्रॉसिंग के पास हुआ। घायलों को गोरखपुर जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कृषक एक्सप्रेस के लोको पायलट, अस्टिटेंट लोको पायलट सस्पेंड कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) को गोरखपुर कैंट स्टेशन पर देवरिया से आ रही मालगाड़ी को पास देने के लिए रोक दिया गया था। मालगाड़ी के ठीक पीछे कृषक एक्सप्रेस भी मडुआडीह से लखनऊ की ओर आ रही थी। मालगाड़ी के ठीक पीछे कृषक एक्सप्रेस भी मडुआडीह से लखनऊ की ओर आ रही थी। इसी दौरान 10:45 मिनट पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रैक बदलने के लिए दाहिने से बाएं ट्रैक की तरफ निकली। उसका पहला इंजन और जनरल बोगी दूसरे ट्रैक पर आ चुके थे। इसी दौरान उसी ट्रैक पर उधर से कृषक एक्सप्रेस (15007) ने लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी को साइड से टक्कर मार दी थी।