अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

रहाणे और धवन का धमाल, भारत ने जीती वनडे सीरीज

rahane indiaबर्मिंघम। बल्लेबाजों के लिये स्वर्ग मानी जा रही पिच पर गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन तथा अंजिक्य रहाणे और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की बड़ी शतकीय साझेदारी से भारत ने आज चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 117 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की। भारत के लिये शुरू से ही सब कुछ सकारात्मक रहा। महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीता और फिर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया जिसके अधिकतर बल्लेबाज रन बनाने के लिये जूझ रहे। इस सीरीज में पहली बार खेल रहे मोईन अली ने आखिर में 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम 49.3 ओवर में 206 रन पर ढेर हो गयी। रहाणे (100 गेंद पर 106 रन) ने इसके बाद अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पहला वनडे शतक जड़ा और बायें हाथ के बल्लेबाज धवन (81 गेंदों पर नाबाद 97) के साथ पहले विकेट के लिये 183 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम ने मात्र 30.3 ओवर में एक विकेट पर 212 रन बनाकर इंग्लैंड को शर्मनाक पराजय से रूबरू करवाया। टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने वाले भारत ने कार्डिफ में दूसरा वनडे 133 रन और नॉटिंघम में तीसरा मैच छह विकेट से जीता था। ब्रिस्टल में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था।

Related Articles

Back to top button