दिल्लीब्रेकिंग

गोली लगने के बावजूद पकड़े जाने के डर से 3 दिन झाड़ियों में छिपा रहा चोर

नई दिल्ली : चोर को भी जब पकड़े जाने का खतरा महसूस होता है तो वह भागने में ही अपनी भलाई समझता है, किसी भी हालत में वारदात वाली जगह पर रुकता नहीं है, लेकिन दिल्ली में चोरी करने गया एक चोर पकड़े जाने के डर से गोली लगने के बावजूद झाड़ियों में तीन दिन तक छिपा रहा। गोली से घायल होने के बावजूद डर से तीन दिन झाड़ियों में चोर के छिपे होने का वाकया दिल्ली के नरेला इलाके का है। नरेला में एक निर्माणाधीन इमारत में अमित नाम का चोर चोरी करने के इरादे से गया। वह साइट पर रखा हुआ सामान उठा रहा था तभी वहां पर मौजूद गार्ड लाल बहादुर की नजर उस पर पड़ी। गार्ड ने जैसे ही शोर मचाया चोर ने वहां से दीवार फांदकर भागने लगा। तभी लाल बहादुर ने गोली चला दी। गार्ड लाल बहादुर गोली चलाने के बाद इस बात से अनजान रहा कि गोली चोर अमित को लगी है या नहीं।

लाल बहादुर ने इस बात की सूचना पुलिस को भी नहीं दी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब आरोपी अमित पुलिस के हत्थे घायल अवस्था में चढ़ गया। पुलिस ने जब उसको अस्पताल में भर्ती करवाया तो गोली लगने का खुलासा हुआ। पुलिस को आरोपी अमित ने बताया कि वह गोली लगने के बावजूद पकड़े जाने के डर से पिछले तीन दिनों से झाड़ियों में छिपा हुआ है। उधर अमित के परिजनों ने बताया कि वह नशा करता है और पहले भी चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button