व्यापार

गोवा में हॉट एयर बैलून, एम्फीबियस व्हीकल वाहन शुरू

hot-air-balloonपणजी : पर्यटन को आकर्षक बनाते हुए गोवा सरकार ने आज राज्य में हॉट एयर बैलून और जल और थल दोनों पर चलने वाले वाहन (एम्फीबियस व्हीकल) की सेवा की शुरूआत की। पर्यटक अब हॉट एयर बैलून के जरिए चर्चित पर्यटन स्थलों का आकाशीय नजारा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राज्य के पर्यटन मंत्री दिलिप पारूलेकर और अन्य की उपस्थिति में इन नई सुविधाओं को यहां शुरू किया गया। दिल्ली स्थित कैम्पिंग र्रिटीट्स ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शुरू में दोनों सेवाओं का पणजी से संचालन करेगी और बाद में इसका राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों से संचालन होगा। इस दौरान, एम्फीबियस वाहन का भी उद्घाटन किया गया, जो सड़कों पर दौड़ सकता है और पानी में भी तैर सकता है। इसके बाद पारूलेकर ने संवाददाताओं को बताया, यह नई पहल पर्यटकों को गोवा के अंतर्देशीय जलक्षेत्र में रोमांचक एहसास कराने वाली है।

Related Articles

Back to top button