व्यापार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने शुरू किया एटीएम

नई दिल्ली (एजेंसी)। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों को बचत खाता शुरू करने, नकदी जमा और निकासी के लिए स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर अभी 3000 पेटीएम का एटीएम आउटलेट शुरू करने की घोषणा की है। बैंक ने बताया कि पेटीएम का एटीएम आउटलेटों का अनावरण किया जा रहा है। ये खासतौर पर ब्रांडेड आउटलेट ग्राहकों को उनके आसपास ही आसानी से एक एक्सेस प्वाइंट मुहैया कराकर छोटे शहरों तथा कस्बों में बैंकिंग सेवायें उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें।पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने शुरू किया एटीएम

पहले चरण में पेटीएम ने दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ सहित चु‎निंदा शहरों में 3,000 पेटीएम का एटीएम प्वाइंट शुरू ‎किए हैं। पेटीएम ऐप पर एक खास बैंक सेक्शन भी शुरू किया गया है जहां बैं‎किंग सेवायें उपलब्ध है जिनमें भुगतान, डिजिटल डेबिट कार्ड, पासबुक, सहायता तथा सहयोग आदि शामिल है। पेटीएम ने पूरे देश में अपनी बैं‎किंग सेवाओं की पहुंच का विस्तार करने के लिए एक लाख से अधिक पेटीएम का एटीएम बैं‎किंग आउटलेट खोलने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button