गौतम गम्भीर ने क्यों लिया संन्यास लेने का ऐलान और किसके खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने मंगलवार को अचानक सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गम्भीर की यह चौँकाने वाली खबर क्रिकेट विश्लेषकों के गले नहीं उतर रही है। गम्भीर आखिरी बार राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ नवम्बर 2016 में खेलते हुए नजर आये। दो साल से किस का इंतजार कर रहे थे। यह सवाल लोगों की नजरों में चुभ रहा है। अटकलें यह लगार्इं जा रहीं हैं कि गौतम गंभीर विश्व कप 2019 में खेलने का सपना पाले हुए थे। किन्तु गंभीर अपने नाम के अनुरूप गम्भीर रहे और इस बात का इंतजार करते रहे शायद उन्हें सम्मान से विदाई लेने का अवसर मिल जाए। वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान दिल्ली के ही विराट कोहली हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से यो यो टेस्ट और अन्य योग्यताओं के चलते जब युवराज और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को किनारे कर दिया गया और धोनी जैसे धुरंधर पर सवाल उठने लगे तो उन्हें शायद लगा होगा कि मेरा नंबर तो अब आने वाला ही नहीं है। गंभीर पर मेहरबानी की गई कि उन्हें आॅस्ट्रेलिया में कमेंटेटर बनाकर भेजा गया। वहीं से उन्हें संदेश मिल गया कि अब भारतीय टीम का सपना छोड़ो क्योंकि कमेंटेटर का चयन उसी खिलाड़ी का होता है जो क्रिकेटर ऊपर दर्जे का होता है। मतलब उन्हें उसी समय संन्यास लेने का ग्रीन सिगनल मिल गया था। इसलिए उन्होंने मान-सम्मान की बात छोड़कर अलविदा कह दिया। 38 वर्ष की उम्र में रणजी खेलने वाले गंभीर काफी फिट हैं। टीम इंडिया को दो विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर दिल्ली की रणजी टीम के लिए अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच खेलेंगे। गुरुवार से आंध्र प्रदेश के खिलाफ वो करियर का आखिरी मैच खेलेंगे।
क्रिकेट के तीनों फॉरमैट में 10 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में खेल के सभी फॉरमैट को अलविदा कहने की घोषणा की और कहा कि आंध्र प्रदेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाला रणजी ट्रॉफी मैच उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच होगा। गंभीर ने कहा, अपने देश के लिए 15 साल से भी अधिक समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहना चाहता हूं। ये आक्रामक बल्लेबाज 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व टी-20 और वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था। इन दोनों में भारत ने खिताब जीता। गम्भीर ने 11 मिनट के अपने वीडियो में कहा, आंध्र के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच मेरा आखिरी मैच होगा। मेरे क्रिकेट सफर का अंत उसी फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा, जहां से इसकी शुरूआत हुई थी।