व्यापार

ग्रेटर नोएडा में अगले साल होगी ऑटो एक्सपो की धूम

Captureग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो का13वीं बार आयोजन होने जा रहा है। फरवरी 2016 में ग्रेटर नोएडा 13वीं बार ऑटो एक्सपो की मेजबानी करेगा। इंडिया एक्सपो मार्ट नाम से ये एक्सपो 5 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, जिसमें दर्जनों गाड़ियों के नए मॉडलों के उतारे जाने की घोषणा हो सकती है।
उद्योग मंडल सीआईआई ने जानकारी दी है कि ग्रेटर नोएडा में होने वाले 13 वें ऑटो एक्सपो की तैयारियां शुरु हो गई हैं। ये एक्सपो 5 दिन तक तक चलेगा। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल पार्ट को लेकर अलग एक्सपो का आयोजन प्रगति मैदान में 4.7 फरवरी को होगा। ये ऑटो एक्सपो हर दूसरे साल लगता है। जिसके भारतीय उद्योग परिसंघ, सीआईआई आटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन, एसीएमएद्ध और भारतीय वाहन विनिर्माओं की सोसायटी, सियाम मिलकर आयोजित कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में होने वाले मुख्य मेले का नाम इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट रखा गया है, पिछली बार ये मेरा 2014 में हुआ था, जिसमें कुल 70 गाड़ियों के मॉडल या अलग वैरिएंट पेश किए गए। इस एक्स्पो के लिए इन्डोर एक्जिबिशन एरिया को 42,000स्कोवर मीटर से बढ़ाकर 50.000 कर दिया गया है। दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में कई नई कार, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, स्पेशल व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, विंटेज, कार, सुपर कार और सुपर बाइक देखने को मिलेगी ।

Related Articles

Back to top button