व्यापार

गांधी के विचारों को अपनाकर आगे बढ़ते रहें अधिकारी : अरूण जेटली

0.97306200-1439125285-7mail-google-com-300x173नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि कर अधिकारियों को गांधीवादी सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए और सदाचार तथा नैतिकता की स्थिति बनाये रखनी चाहिए। दिल्ली सरकार के अधिकारियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने यह बात कही।

महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपको अपने करिअर में काफी खींचतान और दबाव का सामना करना होगा। आपको हमेशा संदेह होगा कि कौन से निर्देश का पालन करें। ये दबाव वरिष्ठ अधिकारियों, समकक्षों, राजनीति, सरकार तथा ताकतवर लोगों से होंगे तथा व्यापार हित के साथ प्रलोभन भी होंगे।’ 

जेटली ने कहा, ‘जब आपको संदेह हो, आप क्या करेंगे? इसका सरल उत्तर यह है कि जब संदेह हो, आप सीधे आगे बढ़िये, आप कभी गलत नहीं होंगे। जब भी आप कुछ ईंच अपने पथ से हटेंगे, आप कहां गिर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।’ 

भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद) के 67वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अगर अधिकारी नैतिकता के मानदंडों और 100 प्रतिशत ईमानदारी का पूरी तरह पालन करे तो निश्चित रूप से वे आगे जाएंगे।’

दिल्ली सरकार के अधिकारियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच जेटली ने आज यह टिप्प्णी की है। दो अधिकारियों के निलंबन के विरोध में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह 31 दिसंबर को सामूहिक रूप से अवकाश पर चले गये थे। दोनों अधिकारियों के दिल्ली कैबिनेट के सरकारी अभियोजकों के वेतन बढ़ाने से संबद्ध फैसले से जुड़ी फाइलों पर दस्तखत करने से मना करने के बाद यह कदम उठाया गया था। 

Related Articles

Back to top button