व्यापार

घरेलू गैस 2 रुपए प्रति सिलेंडर महंगी हुई

नई दिल्ली : गैस उपभोक्ताओं को अब घरेलू गैस के लिए हर सिलेंडर पर दो रुपए ज्यादा खर्च करना पड़ेंगे,क्योंकि सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलेंडर की दर से बढ़ा दी है. यही नहीं केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.

ये भी पढ़ें: खादी की किस्मत खुली, 50 हजार करोड़ के बिके उत्पाद

बता दे कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रियायती गैस सिलिंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़कर 442.77 रुपये हो गई. घरेलू गैस की कीमतें देश के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय करों के अनुपात में ही वृद्धि होगी.इसी तरह रियायती केरोसीन तेल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है. सरकार हर महीने 25 पैसा प्रति लीटर की दर से कीमत बढ़ाते हुए केरोसीन से रियायत खत्म करना चाहती है.

ये भी पढ़ें: SBI के एटीएम से निकले 500 के बिना गांधी की तस्वीर वाले नोट

एक बात यह कि साल में 12 सिलेंडर की खपत के बाद उपभोक्ता बिना रियायती दर पर जो घरेलू गैस का सिलेंडर लेता है, उसकी कीमत 92 रुपये घटा दी गई है. इसके पूर्व एक अप्रैल को गैर रियायती सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी. नई कीमतें सोमवार से लागू हो गईं.

Related Articles

Back to top button