टॉप न्यूज़फीचर्ड
घाटी में पाकिस्तान व आईएस के झंडे लहराए
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
श्रीनगर । कश्मीर में कुछ लोगों ने शुक्रवार को पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए। बकरीद के मौके पर ईदगाह से नमाज पढ़कर लौट रही भीड़ ने पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए और पुलिस पर पथराव भी किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी भी की। जम्मू कश्मीर में पीडीपी सरकार को पहले से ही ऐसी घटना का अंदेशा था। इसीलिए कुछ अलगाववादी नेताओं को पहले से ही नजरबंद किया गया था। जम्मू कश्मीर के सीएम ने साेशल साइट पर बीफ बैन के विरोध में कोई घटना न हो इसलिए पूरे राज्य में 25 सितंबर से 26 सितंबर तक इंटरनेट पर रोक लगाई है।