ज्ञान भंडार
घाटी में 94वें दिन भी जारी कर्फ्यू ,


इसके चलते रविवार को भी कश्मीर घाटी के श्रीनगर में कई थाना क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा लगाया कर्फ्यू जारी रहा । इस दौरान श्रीनगर में दुकानें बंद हैं और कई इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है । प्रशासन की ओर से एहतियातन भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है ।
गौरतलब है कि 8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के सेना के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा भड़की थी । जुलाई में भड़की हिंसा के बाद से कश्मीर में रविवार को लगातार 94वें दिन तनाव और पाबंदियों का दौर जारी है । घाटी के कई स्कूल हिंसा के हालातों के चलते बंद हैं साथ ही आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ।