![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/01/ge.jpg)
नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने सोमवार को कहा कि यदि कोई आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने की कोशिश करता दिखाई देता है तो उसे तुरंत गोली मार दी जाएगी। सिंह का यह बयान पाकिस्तानी मीडिया द्वारा लगाए गए आरोप के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि भारत ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए एलओसी के पास एक नागरिक को गोली मार दी। जनरल बिक्रम सिंह ने सेना दिवस (बुधवार) के मद्देनजर आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘एलओसी पार करने वाले किसी भी आतंकवादी को गोली मार दी जाएगी।’’ सेनाध्यक्ष ने यह भी कहा ‘‘संघर्ष विराम बनाए रखने का प्रयास दोनों तरफ से किया जाना चाहिए। हमारा प्रयास इसे रोकना है न कि बढ़ाना।’’ उन्होंने कहा ‘‘यदि हमारे पड़ोसी नियमों का पालन करते हैं तो हम भी ऐसा करेंगे। यदि नियम तोड़े गए तो हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। हमारी तरफ से भी नियम टूटेंगे।’’ पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से कहा था कि भारतीय सैनिकों द्वारा एलओसी के पास शनिवार को की गई गोलीबारी में एक नागरिक मारा गया। जनरल सिंह ने कहा कि आतंकवादियों को घुसपैठ में मदद करने के लिए पाकिस्तान हमेशा संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है। लेकिन दोनों देशों के डीजीएओ (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) की पिछले दिसंबर में हुई बैठक के बाद संघर्ष विराम का उल्लंघन कम हुआ है।