अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

देवयानी के वकील ने अमेरिकी दलील खारिज की

dन्यूयॉर्क। देवयानी खोबरागड़े के वकील ने शनिवार को अमेरिकी अभियोजक प्रीत भराड़ा की उस दलील को खारिज कर दिया कि भारतीय राजनयिक को छूट प्राप्त नहीं थी और उन्हें वीजा फर्जीवाड़े के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। मामले को खारिज करने के 39 वर्षीय राजनयिक के आवेदन का विरोध करते हुए भारत में जन्मे भराड़ा ने शुक्रवार को संघीय अदालत में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने विदेश मंत्रालय की घोषणा भी अदालत को सौंपी जिसमें कहा गया है कि राजनयिक को जिन अपराधों के लिए अभ्यारोपित किया गया है उन मामलों में उन्हें छूट प्राप्त नहीं है। भराड़ा की याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए खोबरागड़े के वकील डैनियल अर्शाक ने बताया कि अमेरिकी अटॉर्नी एक बार फिर तथ्यों और कानून को लेकर गलत हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर अदालत फैसला करेगा। सरकार की याचिका पर जवाब देने के लिए डैनियल के पास सात फरवरी तक का वक्त है।

Related Articles

Back to top button