चंडीगढ़ निकाय चुनाव: 21 सीटों के नतीजे घोषित, बीजेपी 17 सीटों पर जीती
चंडीगढ़। नोटबंदी के बाद चंडीगढ़ के नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती शुरु हो गई है। अभी तक आए शुरुआती नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। कुल 26 सीटों में से अभी तक 17 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है, वहीं कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। वही कई रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है।
चंडीगढ़ के नगर निकाय चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव पर भी बीजेपी की नजर
चंडीगढ़ के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत दिख रही है। इसके बाद बीजेपी पंजाब विधानसभा चुनाव में परचम फहराना चाहती है। पीएम मादी भी चहते हैं कि आने वाले चुनाव में बीजेपी का दबदबा कायम रहे।
आम आदमी पार्टी भी है तैयार
विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी भी कमर कस चुकी है। वह किसी भी कीमत पर यह मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहती। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समस-समय पर पंजाब का दौरा करते रहे हैं।
कांग्रेस के लिए आखिरी मौका
कांग्रेस के लिए करो या मरो का मौका है। कैप्टन अमरिंदर सिंह चाहते हैं कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बने इसलिए उन्होंने नवजोत सिद्धू को भी अपने पाले में किया है।