उत्तर प्रदेशराज्य

चंदौली: बहुचर्चित टीवी जर्नलिस्ट हत्याकांड का खुलासा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
chandauli murderमुगलसराय/चंदौली: बीते 3 अक्टूबर को जिले में हुए बहुचर्चित टीवी जर्नलिस्ट हत्याकांड का ख़ुलासा डीएम-एसपी ने मीडिय़ा के सामने किया। चचेरे भांजे ने रूपये के लेनदेन के विवाद के कारण अपने मामा टीवी पत्रकार हेमंत यादव की हत्या करवाई थी। 1 लाख 55 हजार रूपये की सुपारी देकर भांजे ने भाड़े के सूटरों से हत्या करवाई थी। पुलिस ने हत्या आरोपी भांजे सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी फरार है। मीडिय़ाकर्मियों के सामने मामले का ख़ुलासा करते हुए एसपी अमित वर्मा ने बताया कि गिरफ़्त में आए चार हत्यारों में से एक अंकित मृतक का दूर के रिश्ते से भांजा है। हेमन्त की चचेरी बहन के पति भोला यादव और और भोला की नाजायज दूसरी पत्नी का पुत्र अंकित यादव ही हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। उसके साथ ही शूटर रूपेश राणा, सूर्यकांत पाण्डेय, अमन सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जबकी एक अन्य हत्यारा राजन सिंह फऱार चल रहा है।
चंदौली पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि हेमन्त के जीजा भोला यादव को रिटायर होने के बाद 20 लाख रुपये मिले थे। भोला दो बार में 15 लाख रूपए अंकित को दे चुके थे और उन्होंने एक पल्सर बाइक भी उसे दी थी। इस पर हेमन्त ने नाराजग़ी ज़ाहिर की थी और अपनी चचेरी बहन जो भोला की पहली पत्नी हैं व उसके पुत्र बबलू को उसका हक़ दिलाने के लिए दीवानी न्यायालय में मुक़दमा भी दाख़िल कर चुके थे। यही सब भोला यादव व अंकित यादव को नागवार लगा और बाप-बेटे ने मिलकर हत्या की साज़िश रचते हुए 1 लाख 55 हज़ार में हेमन्त यादव की सुपारी दे दी। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अंकित यादव समेत चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। जबकी मुठभेड़ में बचकर भाग निकले एक अभियुक्त व फऱार चल रहे भोला यादव को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button