चमकी किस्मत,मजदूर को मिला हीरा,
पन्ना :मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर की ही किस्मत चमक गई। इस मजदूर को पलभर में ही लाखों का फायदा हो गया। क्या आप जानते हैं आखिर कैसे जी हां, इस मजदूर को खदान में एक बेशकीमती हीरा मिला है। इस हीरे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। हालांकि मजदूर ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमाकर अपना फर्ज पूर्ण किया और ईमानदारी की मिसाल पेश की। यह हीरा लगभग 3. 39 कैरेट बताया जा रहा है।
यह हीरा जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर देहलान चैकी की हीरा खदान से मिला। इस मामले में अधिकारी द्वारा कहा गया कि मजदूर को जो हीरा मिला है वह हीरा रत्न वाली गुणवत्ता से भरपूर है। इसका वन 3.39 कैरेट है। जिसकी कीमत लाखों में लग सकती है।
हीरा कार्यालय हीरे की बोली लगाने की तैयारी में है। दूसरी ओर खदान को पट्टे पर लेने वाले दीनदयाल ने कहा कि वे स्वयं भी मजदूर थे। वे स्वयं ही खुदाई कर यहां से निकलने वाले कंकड-पत्थर को साफ कर लेते हैं और फिर जब हीरा मिलता है तो उनकी किस्मत चमक जाती है।