फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

चव्हाण ने किया पीएम की सभा का बहिष्कार

Prithviraj-Chavanनागपुर। झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में राज्य के मुख्यमंत्री की हूटिंग के बाद नागपुर में आयोजित पीएम की एक अन्य सभा में हिस्सा लेने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस सभा का बहिष्कार कर दिया। चव्हाण के बहिष्कार को उनकी पार्टी कांग्रेस ने समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को शोलापुर में एक कार्यक्रम में चव्हाण को अपना भाषण बीच में रोक देना पड़ा क्योंकि कथित भाजपा समर्थकों ने मोदी का नाम जपना शुरू कर दिया था। इस कार्यक्रम में मोदी ने चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का उद्घाटन किया। इससे पहले कांग्रेस ने कहा कि वह नागपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के फैसले का समर्थन करती है और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्रियों के साथ जिस तरह बर्ताव किया जाता है, यह फैसला सही है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति यह देखते हुए कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्रियों के साथ जिस तरह बर्ताव किया जाता है, प्रधानमंत्री के साथ आज के नागपुर मेट्रो कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के चव्हाण के फैसले का पूर्ण समर्थन करती है। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद गौरव की चीज है, चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो। कोई भी बर्ताव जो उसके गौरव को चोट पहुंचाता है, महाराष्ट्र का अपमान है। ठाकरे ने शोलापुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जब उनकी मौजूदगी में घटना हुई तो प्रधानमंत्री चुप रहे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की परंपरा विरोधियों का भी सम्मान करने की रही है। शोलापुर कार्यक्रम में मोदी समर्थकों की ओर से की गई गड़बड़ी राज्य का अपमान है। इससे पहले चव्हाण ने कहा कि हाल की घटनाओं के चलते वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे और प्रोटोकोल के अनुसार राज्य सरकार का एक प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी इसी तरह का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button