चहल के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना युवराज को पड़ा महंगा, दर्ज FIR हुई, मांगी माफी…
नई दिल्लीः भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल के लिए इस्तेमाल किए गए जातिसूचक शब्द पर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी और कहा ,’मैंने अनजाने में लोगों की भावनाओं को आहत किया। मुझे इसका दुख है।’
युवी ने लिखा, ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं रंग, जाति, पंथ के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करता। मैंने लोगों की भलाई के लिए जिंदगी जी है और आगे भी ऐसे ही जीना चाहता हूं। मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हूं और बिना किसी अपवाद के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं।
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था। हालांकि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मुझे इसका खेद है।’
दरअसल कोरोना की वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन में कई क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए लाइव चैट कर एक-दूसरे से मस्ती-मजाक कर रहे थे। ऐसे ही एक लाइव वीडियो में रोहित शर्मा और युवराज सिंह चैट कर रहे थे और तभी कुलदीप और चहल की बात होने लगी, उसीपर बातों बातों में युवराज ने चहल के लिए एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया।
हालांकि उस समय इसपर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन कुछ समय बाद वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने युवराज की इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं देखते-देखते ‘युवराज सिंह माफी मांगो’ ट्रेंड करने लगा। मामला इतना आगे बढ़ गया कि इसे लेकर हरियाणा में युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई और मामला दर्ज कराया गया।