ज्ञान भंडार

चानी सोशल मीडिया पर लीक हुई Redmi 5 की तस्वीरें

Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi 4 लॉन्च किया है. अब इसके अगले वैरिएंट यानी Redmi 5 की तस्वीरें सामने आई हैं. चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर Xiaomi Redmi 5 का रेंडर लीक हुआ है.

Redmi 5 के भी दो वैरिएंट हो सकते हैं और दोनों में अलग अलग प्रोसेसर होंगे. एक में Snapdragon 625 होगा जबकि दूसरे में Snapdragon 630 होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन होगा और इसकी डिस्प्ले 5 इंच की होगी जिसका रेजोलुशन 1920*1080 होगा. प्रोसेसर के अलावा दोनों वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स भी अलग होंगे.

Redmi 5 के एक वैरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी होगी, जबकि दूसरे में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. कंपनी इसमें Android Nougat 7.1.1 बेस्ड MIUI दे सकती है.

लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. खबर यह भी है की इसमें क्वॉल्कॉम के फास्ट चार्जिंग के साथ 3,000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है.

ये हैं Redmi 4 के स्पेसिफिकेशन

Redmi 4 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई. ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB की इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13- मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5- मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 होगा.

इस बजट स्मार्टफोन के कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. हम आपको इसके रिव्यू के दौरान बताएंगे कि इसका कैमार इस प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से कितना बेहतर है.

इसकी बैटरी 4,100mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 18 दिन का स्टैंडबाय देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और Bluetooth 4.0 के साथ जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है यानी स्मार्टफोन जल्दी चार्ज हो जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button