ज्ञान भंडार

वास्तु शास्त्र : नए साल पर घर लाएं ये 5 चीजें, मिलेगी तरक्की, होता रहेगा धन लाभ!

नई दिल्ली : जल्द ही साल 2022 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा और साल 2023 का आगाज होगा. हर कोई यह जानना चाहता है कि उसके लिए आने वाला साल कैसा रहेगा, उसे कितनी तरक्की और सफलताएं मिलेगी, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी और साल में भाग्य का कितना साथ मिलेगा. वास्तु शास्त्र में नया साल शुरू होने से पहले कुछ चीजों को घर पर लाने का उल्लेख किया जाता है. ऐसी मान्यता कि अगर नया साल शुरू होने से पहले इन चीजों को घर पर लाया जाय तो जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि आती है और जीवन खुशहाल बना रहता है. आइए जानते हैं नए साल के शुरू होने से पहले किन-किन चीजों का घर पर लाना शुभ माना गया है.

घर पर लाएं तुलसी का पौधा : शास्त्रों में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय पौधा माना गया है. साथ तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है. मां लक्ष्मी को धन प्रदान करने वाली देवी माना गया है. ऐसे में साल 2023 के शुरू होने से पहले घर पर एक तुलसी का पौधा जरूर लाएं और उससे जमीन या फिर गमले में लगा दें. वास्तु के इस उपाय से साल भर आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती रहेगी.

एकाक्षी नारियल : एकाक्षी नारियल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. सुख-समृद्धि के लिए घर पर एकाक्षी नारियल को जरूर रखा जाता है. नया साल शुरू होने से पहले आप एक नया एकाक्षी नारियल लाएं और उसे लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसी मान्यता है नया साल शुरू होने पर इस उपाय को करने पर धन-संपदा में अपार वृद्धि होती है.

धातु का कछुआ और हाथी : वास्तु शास्त्र में कछुआ और हाथी को सुख-समृद्धि और ऐशोआराम का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में नया साल 2023 शुरू होने से पहले धातु के कछुए और हाथी को लाना शुभ रहता है. नया साल शुरू होने से पहले चांदी, कांसा और पीतल के बने हुए कछुआ और हाथी की प्रतिमा को घर लाएं और उसे उत्तर दिशा में मौजूद किसी दरवाजे पर लटका दें.

शंख : हिंदू धर्म में शंख को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है. घर में शंख रखने से सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में आने वाले साल को शुभ बनाने के लिए शंख जरूर लाएं और उसे पूजा के स्थान पर रख दें. इसके अलावा आप शंख को पैसे वाली जगह पर भी रख दें. साल 2023 के इस उपाय से हमेशा घर पर आर्थिक संपन्नता बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जाएं दूर भाग जाती हैं.

Related Articles

Back to top button