कोटा. कोटा जंक्शन से गुजरते समय एक यात्री को चाय, बिस्कुट नहीं मिलने पर उन्होंने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्रालय को शिकायत की है।
इसमें लिखा कि कोटा स्टेशन पर चाय और बिस्कुट प्रतिबंधित है, इसलिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद रेल मंत्रालय ने कोटा डीआरएम को जांच के निर्देश दिए हैं।
इस बारे में कोटा मंडल के प्रवक्त वाई.के. चौधरी ने बताया कि किसी यात्री ने ऐसी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन स्टेशन पर चाय और बिस्कुट प्रतिबंधित नहीं है। यहां सरलता से उपलब्ध है, ये हो सकता है कि किसी समय किसी दुकान पर चाय, बिस्कुट नहीं मिले होंगे। रेल मंत्रालय को इसका जवाब दिया जाएगा।