जीवनशैली
चावल के गुलाब जामुन होते हैं बहुत tasty, ऐसे बनाएं…
चावल की खीर तो खाते ही हैं, अगर इसके गुलाब जामुन बन जाएं तो कैसा रहेगा….आइए जानते हैं इसकी रेसिपी..
सामग्री –
100 ग्राम चावल
250 मिली दूध
250 ग्राम चीनी
2 हरी इलायची, पिसी हुई
विधि –
– सबसे पहले चावल को साफ करके धो लें। फिर एक बर्तन में दूध के साथ डालकर इन्हें मध्यम आंच पर पका लें। जब चावल पक जाएं और दूध पूरी तरह से सोख ले तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें।
– जब तक चावल ठंडे हो रहे हैं, तब तक चाशनी बना लें। इसके लिए चीनी में आवश्यकतानुसार पानी डालकर मध्यम आंच पर पकाएं. घोल को चलाते रहें। जब चाशनी तैयार हो जाए तो इसमें पिसी हुई इलायची डाल दें और गैस बंद कर दें।
चाशनी बनाने का सही तरीका
– चावल ठंडे होने के बाद सिल-बट्टे पर बारीक पीस लें. चावल पीसने के बाद इस मिश्रण को एक बार अच्छी तरह फेंट लें. चावल पीसते समय इसमें अलग से पानी न डालें नहीं तो गुलाब जामुन गोल नहीं बनेंगे।
– अब एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म होने के लिए मध्यम आंच पर रखें। जब घी गर्म हो जाए तो हथेलियों में थोड़ा-सा घी लगाकर चिकना कर लें और फिर थोड़ा-सा चावल का पेस्ट इसे गुलाब जामुन के आकार का बनाएं और घी में डालकर उलट-पलट कर धीमी आंच पर सेंक लें।
– इन्हें सुनहरा होने तक सेंकें और फिर निकाल कर चाशनी में डाल दें और थोड़ी देर तक चाशनी में रहने दें।
– चावल के गुलाब जामुन तैयार हैं. इन्हें गर्मा-गरम सर्व करें।