चीन के विरोध के बाद भी मसूद अजहर को छोड़ेगा नहीं भारत, जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस
एजेन्सी/ एनआईए ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने वाले संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए एनआईए ने इंटरपोल को पत्र लिखा है। बता दें कि भारत मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की कमेटी में गई थी, लेकिन चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर इसमें अड़ंगा लगा दिया था।
एनआईए के सूत्रों के अनुसार मसूद अजहर के साथ-साथ तीन अन्य आतंकवादियों अब्दुल रऊफ, कासिफ जान और शाहिद लतीफ़ के खिलाफ भी रेड कार्नर नोटिस जारी कराने की कवायद शुरू की गई है। एनआईए ने यह पत्र केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से इंटरपोल को भेजा जा रहा है।
एनआईए की मोहाली स्थित विशेष अदालत ने पिछले सप्ताह ही मसूद अजहर और इन तीनों आतंकवादियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये थे। मसूद अजहर और इन तीनों आतंकवादियों पर गत जनवरी में पठानकोट वायु सैनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने तथा हमले के दौरान आतंकवादियों को निर्देश देने का आरोप है। इस हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।