टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

रिलायंस का मुंबई में कोविड-19 के उपचार के लिए 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

 

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों में योगदान करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को मुंबई में देश का पहला कोविड-19 उपचार के लिए समर्पित अस्पताल खोला।

आरआईएल ने अनुबंध और अस्थाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान, विभिन्न शहरों में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपए योगदान की भी घोषणा की है।

कंपनी ने कहा कि मात्र दो सप्ताह के भीतर उसने मुंबई में कोविड-19 के उपचार के लिए समर्पित 100 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित कर दिया है। यह अस्पताल सर एच एन रिलायंस फाउडेंशन हास्पिटल और बृहन्मुंबई नगर नगम(बीएमसी) के सहयोग से सेवन हिल्स हास्पिटल मुंबई में स्थापित किया गया है ।

इस अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का उपचार किया जायेगा। इसके लिए वित्त पोषण पूरी तरह रिलायंस फाउंडेशन करेगा। हास्पिटल में एक नकारात्मक दवाब कक्ष भी स्थापित किया गया है जो क्रास कंटेमीनेशन को रोकने में मदद और संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग करता है । यहां सभी बिस्तरें आवश्यक बुनियादी ढांचे, जैव चिकित्सा उपकरण जैसे वेंटिलेटर, पेसमेकर,डायलिसिस मशीन और रोगी निगरानी उपकरणों से सुसज्जित हैं।
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ इस कार्रवाई योजना को अमल में लाने के लिए रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस रिटेल, जियो, रिलायंस परिवार के सभी छह लाख सदस्यों की संयुक्त ताकत को देश में संकट की इस घड़ी में पूरी तरह समर्पित कर दिया है ।

रिलायंस ने मुंबई में एक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा संस्थान, सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल ने भी अधिसूचित देशों के यात्रियों और संपर्क ट्रेसिंग के माध्यम से पहचाने गए संदिग्ध मामलों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं स्थापित करने की पेशकश की है । यह संक्रमित रोगियों को अलग-थलग करने और उपचार के लिए अतिरिक्त सुविधाओं को जल्दी से बढ़ाऐगा ।

कंपनी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर संकट की इस घड़ी में विभिन्न शहरों में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की है । रिलायंस ने महाराष्ट्र लोधीवली में आइसोलेशन की सुविधा स्थापित कर इसे जिलाधिकारी के हवाले कर दिया है । रिलायंस लाइफ साइंसेज प्रभावी परीक्षण के लिए अतिरिक्त टेस्ट किट्स और उपभेग सामग्रियों का आयात भी कर रही है ।

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क और सुरक्षा सूट के लिए कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर रोजाना एक लाख फेस मास्क कर रही है । इसके अलावा बड़ी मात्रा में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे सुरक्षा सूट्स और परिधानों का निर्माण कर रही है ताकि देश के स्वास्थ्य वर्कर्स को कोरोना वायरस की चुनौती से लड़ने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित किया जा सके ।

रिलायंस आपात सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को मुफ्त में ईंधन भी उपलब्ध करायेगी । यह ईंधन कोविड-19 के रोगियों के लिए उपयोग में लाये जाने वाले वाहन और सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रदान की गई सूची के अनुसार कराया जायेगा ।

कंपनी ने कहा है कि जहां भी संभव होगा रिलायंस के किराना स्टोरों को सुबह सात बजे से 11 बजे तक खोलेगा। कंपनी के सभी 736 स्टोरों में फल-सब्जियों समेत दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त सुनिश्चित की जायेगी । वरिष्ठ नागरिकों से घर से आर्डर लेकर वहीं आपूर्ति की जायेगी। कंपनी ने अपने स्टोरों पर सरकार की निर्धारित दरों पर स्वच्छता उतपाद और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए हैं ।

कनेक्टविटी सुनिश्चित करने के लिए रिलायंस जियो 4 जी डाटा पर दुगना डाटा उपलब्ध करायेगी । जियोफाईबर, जियोफाई और इसकी मोबिलिट सेवा के माध्यम से जियो विश्व स्तरीय और भरोसेमंद इंटरनेट सेवाओं की पहुंच को बनाये रखेगा।

रिलायंस ने जियो का हैशटैग कोरोना होरेगा जीतेगा इंडिया अभियान के तहत कंपनी ने अपने अनुबंध और अस्थायी श्रमिकों को भुगतान करने के साथ ही तीस हजार रुपए मासिक से कम आय वालों के माह में दो बार वेतन देगा जिससे कर्मचारियों को नकदी की समस्या नहीं आने पाए ।

Related Articles

Back to top button