टॉप न्यूज़
चीन को घेरने के लिए जी-20 से पहले वियतनाम जाएंगे पीएम मोदी
वियतनाम के रक्षा मामलों में भारत की सहायता यह दर्शाती है कि भारत दक्षिण-पूर्व एशिया में सैन्य ताकत को मजबूत कर वहां की स्थिरता सुनिश्चित करना चाहता है और अपनी पैठ बनाना चाहता है।
चीन और वियतनाम के बीच इन दिनों ठनी हुई है। वजह दक्षिण चीन सागर है। समंदर के इस इलाके में चीन अपनी दावेदारी पेश कर रहा है जबकि वियतनाम का दावा है कि चीन उसके इलाके में भी अपना अधिकार थोप रहा है। चीन और वियतनाम के बीच लगातार संबंध तल्ख हो रहे हैं, जबकि पिछले एक दशक में देखें तो वियतनाम और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं। वियतनाम को लगातार मदद करने के भारत के इरादों से बीजिंग भी बाकायदा वाकिफ है। आगे भी भारत और वियतनाम के बीच चीन के नाक के ठीक नीचे कूटनीति और रणनीतिक संबंध जारी रहेंगे।