फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

इंजीनियर ‘यादव सिंह’ के ठिकानों पर इनकम टैक्‍स ने मारा छापा

yadav

लखनऊ। नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर यादव सिंह पर इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की गाज गिरी। उनके नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली स्थित 30 ठिकानों पर डिपार्टमेंट की इंवेस्‍टीगेशन टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सिंह की पत्नी कुसुमलता के नाम पर चल रही दो इंफ्रा कंपनियों से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा 13 लॉकर भी सीज किए गए हैं। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सिंह ने इन कंपनियों के जरिए काफी जमीनों की खरीद-फरोख्त की और टैक्स की चोरी भी की है। इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की इंवेस्टीगेशन विंग के अधिकारियों ने सिंह की पत्नी के नाम से चल रही मैकॉन इंफ्राटेक और मीनू क्रिएशंस नाम की फर्मों के नोएडा, गाज़ियाबाद और दिल्ली स्थित 30 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सभी जगह से जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इस मामले में कई करोड़ रुपए की टैक्‍स चोरी सामने आने की उम्मीद है।

दरअसल, यादव सिंह अथॉरिटी में तैनाती का फायदा उठाते हुए अपनी पत्नी के नाम रजिस्टर्ड फर्म को सरकारी दर पर बड़े-बड़े व्यावसायिक प्लॉट अलॉट करा देते थे। इसके बाद इन्हीं प्लॉट को वह बिल्डरों को काफी ऊंचे दामों में बेच देते थे। खास बात ये है कि जिस अंदाज में सिंह ने करोड़ों की जमीनें औने-पौने दाम में खरीदी और फिर करोड़ों में बेची वह सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के गुड़गांव केस से मिलता-जुलता है। डीजी इंवेस्टीगेशन कृष्णा सैनी ने बताया कि जब्त दस्तावेजों से खरीद और बेचने के दामों और उसके बीच की गई टैक्स चोरी की जांच की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button