टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

आम बजट को संसद की मिली मंजूरी

नई दिल्ली : राज्यसभा ने वित्त विधेयक 2019 और विनियोग विधेयक 2019 को ध्वनिमत से पारित कर दिया और इसके साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 के आम बजट को संसद की मंजूरी मिल गई। सदन ने लगभग तीन घंटे चली चर्चा के बाद इन दोनों विधेयकों को पारित करके लोकसभा को लौटा दिया गया । तीन बार के स्थगन के बाद जब तीन बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो कांग्रेस के नेतृत्व में संपूर्ण विपक्ष ने ट्रंप मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करते हुए सदन से बहिगर्मन किया। उप सभापति हरिवंश ने इन दोनों विधेयकों पर फिर से चर्चा शुुरू की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि विनियोग विधेयक संचित निधि से सरकार के कामकाज के लिए निधि निकालने तथा वित्त विधेयक कर संबंधी प्रावधानों लिए हैं। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सरकार का यह बजट समाज के सभी वगोंं के लिए हैं और इससे नये भारत का निर्माण होगा। इससे समाज में समानता लाने में मदद मिलेगी और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी। बजट में आकांक्षी जिलों पर विशेष जोर दिया गया है और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में इनका खास ध्यान रखा गया है। सरकार ने देश के समग्र विकास के लिए जिलों की जरुरतों को ध्यान में रखकर योजनायें तैयार की है।

Related Articles

Back to top button