चुनावी सभा में लालू पर गिरा पंखा, हाथ में आई हल्की चोट
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के लखौरा में आयोजित चुनावी सभा में मंच पर बैठे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आज पंखा गिर गया जिससे उनके हाथ में मामूली चोट आई। यादव राजद प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर बैठे थे तभी वहां लगा पंखा गिर गया। पंखे का ब्लेड यादव के हाथ और पैर में लगा। इससे यादव के हाथ में हल्की चोट आई।यादव उस समय चाय पी रहे थे,पंखे का ब्लेड हाथ में लगने से चाय उनके कुर्ते पर गिर गई। यह घटना जिस समय हुई उस समय राजद प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव भाषण दे रहे थे। इस घटना से गुस्साए लालू यादव ने वहां सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगाई और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा को फोन कर शिकायत दर्ज कराई। राणा ने मंच की विद्युत व्यवस्था संभालने वाले इलेक्ट्रिशयन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। यादव ने इस घटना को लेकर सभा आयोजकों को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा ‘‘क्या यही व्यवस्था है,अगर कुछ हो जाता तो।’’