चुनाव टिकट देने में पार्टियों ने की महिलाओं की अनदेखी, विशेष विश्लेषण
कांग्रेस ने निहालसिंहवाला रिजर्व सीट पर राजविंदर कौर भागिके को टिकट दी है, जबकि फिरोजपुर रूरल रिजर्व पर पिछले विधानसभा चुनाव में हारीं सतकार कौर को फिर से टिकट दिया है। इसी तरह मालेरकोटला सीट से पिछला चुनाव हारी रजिया सुल्ताना को भी प्रत्याशी बनाया गया है। इनके अलावा बुडलाढा रिजर्व सीट से रणजीत कौर भट्टी व महलकलां रिजर्व सीट से हरचंद कौर को प्रत्याशी बनाया गया है।
पार्टी ने मानसा सीट पर डॉ. मंजू बंसल, दीनानगर सीट पर अरुणा चौधरी और सुनाम में दमन बाजवा को टिकट दिया है, वहीं पिछले चुनाव में विजयी रहीं करण कौर बराड़ को इस बार भी मुक्तसर से टिकट दिया गया है, लेकिन पिछले चुनाव में पराजित हुईं, कादियां से चरणजीत कौर बाजवा, नवांशहर से गुरइकबाल कौर, बस्सी पठाना से हरबंस कौर दूलो और मानसा से गुरप्रीत कौर का टिकट इस बार काट दिया गया है।
पार्टी इस बार भुलत्थ से बीबी जागीर कौर को सजायाफ्ता होने के कारण टिकट नहीं दे सकी, लेकिन उनके दामाद को टिकट दी गई है। पिछले चुनाव में पराजित हुईं, नवांशहर से सतिंदर कौर करिहा, चमकौर साहिब से जगमीत कौर, फिल्लौर रिजर्व सीट से कुलदीप कौर टोहरा और मालेरकोटला से फरजाना आलम को इस बार टिकट नहीं दिया गया, हालांकि निहालसिंह वाला सीट पर पिछले चुनाव में शिअद के टिकट पर हारीं राजविंदर कौर ने अब कांग्रेस में शामिल होकर निहाल सिंहवाला रिजर्व सीट से ही फिर टिकट हासिल कर लिया है।
शिअद के साथ गठबंधन में इस बार भी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा ने भोआ रिजर्व सीट पर सीमा कुमारी और दसूहा सीट पर सुखजीत कौर साही को ही फिर से टिकट दिया है। यह दोनों प्रत्याशी इन सीटों पर मौजूदा विधायक हैं। पिछले चुनाव में भाजपा की ओर से अमृतसर ईस्ट सीट पर जीत दर्ज करने वाली नवजोत कौर सिद्धू अब पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं।
पिछले चुनाव में शिअद की टिकट पर फिल्लौर रिजर्व सीट से हारीं कुलदीप कौर टोहरा को आप में शामिल होने पर सनौर सीट से टिकट दिया गया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व नेता जसजीत रंधावा की रिश्तेदार अनु रंधावा को घनौर सीट से टिकट दिया गया है।
पार्टी ने बंगा रिजर्व सीट पर हरजोत कौर, बठिंडा रूरल रिजर्व सीट पर रुपिंदर कौर और शुतराणा रिजर्व सीट पर पलविंदर कौर को टिकट दिया है। इसके अलावा, जगराओं से सर्वजीत कौर मानूके, तलवंडी साबो से प्रो. बलजिंदर कौर, डेराबस्सी से सरबजीत कौर को टिकट दिया गया है।
इस बड़े दलों के अलावा प्रदेश के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी इस बार 64, सीपीआई एमएल 8, सीपीआई 9, पंजाब फ्रंट 15 और आप से अलग हुए सुच्चा सिंह छोटेपुर की अपना पंजाब पार्टी 85 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन दलों में भी महिलाओं को टिकट देने में उदासीनता ही दिखाई है।
तृणमूल कांग्रेस ने 20 सीटों में से दो मालेरकोटला में बेगन परवीन नुसरत और बाघापुराना में प्रो. मनप्रीत कौर बराड़ राजोआना को टिकट दिया है। सीपीआई ने नौ सीटों में से एक हरगोबिंदपुर में लखविंदर कौर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि पंजाब फ्रंट ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए पटियाला-2 सीट पर प्रो. मोहनजीत कौर टिवाना को टिकट दिया है।
अपना पंजाब पार्टी ने भोआ रिजर्व सीट पर अनिका रे, चमकौर साहिब रिजर्व सीट पर परमिंदर कौर रंगड़ा, संगरूर सीट पर परमिंदर कौर और फिल्लौर रिजर्व सीट पर शमिंदर कौर को टिकट दिया है।