जम्मू। जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बाधा डालना चाहते हैं और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत में वे अपने लोगों को भेजने की कोशिश कर रहे हैं। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया, वे लोग राज्य में विधानसभा चुनाव में खलल डालना चाहते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि काफी संख्या में आतंकियों का सफाया हो चुका है, इसलिए वे घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। राज्य में आई अभूतपूर्व बाढ़ के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव निलंबित किए जा सकते हैं। बाढ़ से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। गोस्वामी ने बताया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकी संगठनों द्वारा संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन किए जाने से जाहिर है कि वे चुनाव होने से पहले घाटी में अपनी संख्या बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पार स्थित आतंकी नेतृत्व हमारी सीमा में काफी संख्या में आतंकियों को घुसाना चाहते हैं, इसलिए संघर्ष विराम उल्लंघन की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की ऐसी कोशिशों का एक और कारण यह हो सकता है कि घाटी में उनके संगठन नेतृत्व विहीन हो गए हैं। एजेंसी